Gujarati
1. Electric Charges and Fields
medium

एक गुटका एक स्प्रिंग (बल नियतांक $k$) की सहायता से एक सामान्तर प्लेट संधारित्र की ऊपरी प्लेट से चित्रानुसार लटका है। जब गुटके पर कोई आवेश नहीं है, तब इसका आवर्तकाल $T$ है। यदि गुटके को $q $ आवेश दे दिया जाये तब इसमें दोलनों का आवर्तकाल होगा

A

$T$

B

$ > T$

C

$ < T$

D

$ \geqslant T$

Solution

(a) गुटके पर कार्यरत बल है $qE$ एवं $mg।$ चूँकि $qE$ एवं $mg$ नियत बल हैं, केवल परिवर्ती बल प्रत्यास्थ बल हैं जो $kx$ के अनुसार परिवर्तित होते हैं। $x$ के अनुसार परिवर्तित असंतुलित (प्रत्यानन) बल $ = F = – kx$

$ \Rightarrow $ $ – m{\omega ^2}X = – KX$$ \Rightarrow $ $\omega = \sqrt {\frac{k}{M}} = T$.

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.