- Home
- Standard 11
- Physics
1.Units, Dimensions and Measurement
normal
कोहरे की स्थिति में वह दूरी $d$, जहाँ से सिग्नल स्पष्ट रूप से दिखाई दे, जानने के लिए एक रेलवे इंजीनियर विमीय विश्लेषण का प्रयोग करता है। उसके अनुसार यह दूरी $d$ कोहरे के द्रव्यमान घनत्व $\rho$ सिग्नल के प्रकाश की तीव्रता $S$ (शक्ति/क्षेत्रफल) तथा उसकी आवृत्ति $f$ पर निर्भर है। यदि इंजीनियर $d$ को $S ^{1 / n}$ के समानुपाती पाता है, तब $n$ का मान है :
A
$3$
B
$4$
C
$5$
D
$6$
(IIT-2014)
Solution
$d=k \quad(\rho)^a \quad(S)^b \quad(f)^c $
${\left[\frac{M}{L^3}\right]^a\left[\frac{M^1 L^2 T^{-2}}{L^2 T}\right]^b\left[\frac{1}{T}\right]^c} $
$0=a+b $
$1=-3 a \quad \Rightarrow a=-\frac{1}{3} \quad \text { So : } b=\frac{1}{3} $
$0=-3 b+c$
So : $n=3$
Standard 11
Physics