समीकरण $P = \frac{{a - {t^2}}}{{bx}}$ में $P$ दाब, $x$ दूरी तथा $t$ समय है तब $\frac{a}{b}$ की विमा होगी
${M^{ - 1}}{L^0}{T^{ - 2}}$
${M^1}{L^0}{T^{ - 2}}$
${M^1}{L^0}{T^{ 2}}$
${M^1}{L^1}{T^{ - 2}}$
आइए निम्नलिखित समीकरण पर विचार करे $\frac{1}{2} m v^{2}=m g h$ यहाँ $m$ वस्तु का द्रव्यमान, $v$ इसका वेग है, $g$ गुरुत्वीय त्वरण और $h$ ऊँचाई है। जाँचिए कि क्या यह समीकरण विमीय दृष्टि से सही है।
अनोन्य प्रेरकत्व की विमा है-
श्यानता गुणांक की विमायें हैं
यदि $\mathrm{E}$ तथा $\mathrm{G}$ क्रमशः ऊर्जा तथा गुरुत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हैं, तो $\frac{E}{G}$ की विमा होती है :
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक की विमायें है