दो चुम्बक जिसका चुम्बकीय आघूर्ण $M$ तथा $2 M$ है एक वाईब्रेशन मैग्नेटोमीटर में रखी है। यदि दोनों के सम ध्रुव साथ हो तो आवर्तकाल $T _{1}$ तथा विषम ध्रुव साथ हो तो आर्वत काल $T _{2}$ है। तो-

  • [AIPMT 2002]
  • A

    $T_{1} < T_{2}$

  • B

    $T_{1}=T_{2}$

  • C

    $T_{1}>T_{2}$

  • D

    $T_{2}$ अनंत है

Similar Questions

दो सर्वसम (समरूप) छड़ चुम्बकों को इस प्रकार स्थिर किया गया है कि उनके केन्द्र $d$ दुरी पर है। चित्र में दिखाये गए अनुसार दोनों चुम्बकों के बीच के खाली स्थान के मध्य बिन्दु $O$ से $D$ दुरी पर, बिन्दु $P$ पर एक आवेश $Q$ रखा है। $Q$ आवेश पर बल है

  • [AIPMT 2010]

एक छड़ चुम्बक की चुम्बकीय बल रेखायें होती हैं

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा है

एक धारावाही लूप चुम्बकीय क्षेत्र में व्यवहार करता है

एक चुम्बकीय सुई  को एक असमान चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है। यह अनुभव करती है

  • [IIT 1982]