$52$ ताशों की गड्डी से वापिस रखते हुये एक एक करके दो ताश निकाले जाते हैं। दोनों इक्के निकालने की प्रायिकता है
$\frac{1}{{169}}$
$\frac{1}{{221}}$
$\frac{1}{{2652}}$
$\frac{4}{{663}}$
एक ताश की गड्डी से एक पत्ता यदृच्छया निकाला जाता है, तो इसके न तो इक्का और न बादशाह होने की प्रायिकता है
एक सन्दूक में $3$ सफेद व $2$ लाल गेंदें हैं। एक गेंद निकालते हैं तथा इस गेंद को बिना वापस रखे एक गेंद और निकालते हैं, तो दूसरी गेंद के लाल होने की प्रायिकता है
शब्द “$PROBABILITY$” से एक अक्षर स्वेच्छ रूप से चुना जाता है। चुने गये अक्षर के स्वर होने की प्रायिकता है
निम्नलिखित में सत्य या असत्य बताइए ( अपने उत्तर का कारण दीजिए )
$A :$ पहले पासे पर सम संख्या प्राप्त होना
$B$ : पहले पासे पर विषम संख्या प्राप्त होना
$C :$ पासों पर प्राप्त संख्याओं का योग $\leq 5$ होना
$A$ और $C$ परस्पर अपवर्जी हैं।
एक थैले में $5$ सफेद, $7$ लाल व $8$ काली गेंदे हैं। यदि बिना वापस रखे $4$ गेंदों को एक एक करके निकाला जाए तो सभी के सफेद होने की प्रायिकता है