- Home
- Standard 12
- Physics
दो ${r_A}$ और ${r_B}$ त्रिज्याओं $({r_B} > {r_A})$ के संकेन्द्रीय पतले चालक गोलीय कोशों (spherical shells) $A$ और $B$ को ${Q_A}$ और $ - {Q_B}$ $(|{Q_B}|\, > \,|{Q_A}|)$ आवेश दिया गया है। केन्द्र से गुजरती हुयी रेखा के साथ-साथ (along) विद्युत क्षेत्र किस ग्राफ से अनुरुप परिवर्तित होगा




Solution

कोश $A$ के अंदर विद्युत क्षेत्र $E_{in} = 0$
कोश $A$ की सतह पर
उभयनिष्ठ केन्द्र से $x$ दूरी पर कोश $A$ और $B$ के मध्य
$E = \frac{{k.\,{Q_A}}}{{{x^2}}}$ ( $x$ बढ़ने पर $E$ घटता है)
कोश $B$ की सतह पर
${E_B} = \frac{{k.\,({Q_A} – {Q_B})}}{{r_B^2}}$ (एक निश्चित ऋणात्मक मान क्योंकि $|QA| < |QB|$)
उभयनिष्ठ केन्द्र से $x$ दूरी पर दोनों कोश के बाहर
${E_{out}} = \frac{{k({Q_A} – {Q_B})}}{{x{'^2}}}$ (यदि $x$ बढता है तो $E$ बाहर का ऋणात्मक मान घटता है एवं $x$ = $\infty$ पर शून्य हो जायेगा)