- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
$2C$ व $C$ धारिता वाले दो संधारित्रों को समांतर क्रम में जोड़कर $V$ भव तक आवेशित किया जाता है। बैटरी को हटाकर $C$ धारिता वाले संधारित्र में परावैद्युतांक स्थिरांक $K$ वाला माध्यमपूर्ण रूप से भर दिया जाता है। प्लेटों के बीच अब विभवान्तर होगा
A
$\frac{{3V}}{{K + 2}}$
B
$\frac{{3V}}{K}$
C
$\frac{V}{{K + 2}}$
D
$\frac{V}{K}$
(IIT-1988)
Solution
${q_1} = 2CV,$ ${q_2} = CV$
अब यदि $C$ धारिता वाले संधारित्र को $K$ परावैद्युतांक वाले माध्यम से भर दें तो इसकी धारिता $C2 = KC$
चूंकि आवेश संरक्षित रहता है।
${q_1} + {q_2} = (C'_2+ 2C)V'$ $==>$ $V' = \frac{{3CV}}{{(K + 2)C}} = \frac{{3V}}{{K + 2}}$
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium