समान परिमाण $F$ वाले दो बल एक वस्तु पर क्रिया करते हैं और परिणामी $\frac{F}{3}$ है। इन दोनों बलों के बीच का कोण होगा

  • A

    ${\cos ^{ - 1}}\left( { - \frac{{17}}{{18}}} \right)$

  • B

    ${\cos ^{ - 1}}\left( { - \frac{1}{3}} \right)$

  • C

    ${\cos ^{ - 1}}\left( {\frac{2}{3}} \right)$

  • D

    ${\cos ^{ - 1}}\left( {\frac{8}{9}} \right)$

Similar Questions

दो एक समान बल (प्रत्येक $P$) किसी बिन्दु पर परस्पर $120^°$ के कोण पर लगाये जाते हैं। उनके परिणामी बल का परिमाण है

किसी कण का स्थिति सदिश $\mathop r\limits^ \to = 3{t^2}\hat i + 4{t^2}\hat j + 7\hat k$  द्वारा प्रदर्शित है प्रथम $10$ सैकण्ड में तय की गई दूरी ......... $m$ है

$\mathop P\limits^ \to $तथा$(\mathop P\limits^ \to + \mathop Q\limits^ \to )$ एवं $(\mathop P\limits^ \to - \mathop Q\limits^ \to )$ के परिणामी के बीच कोण होगा

सूची$- I$ और सूची$- II$ का मिलान कीजिए।

निचे दिए गए विकल्प में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]

दिया है $a + b + c + d = 0$, नीचे दिए गए कथनों में से कौन-सा सही है

$(a)$ $a , b , c$ तथा $d$ में से प्रत्येक शून्य सदिश है,

$(b)$ $( a + c )$ का परिमाण $( b + d )$ के परिमाण के बराबर है, नहीं हो सकता

$(d)$ यदि $a$ तथा $d$ सरेखीय नहीं हैं तो $b + c$ अवश्य ही $a$ तथा $d$ के समतल में होगा, और यह $a$ तथा $d$ के अनुदिश होगा यद् वे सरंखीय हैं ।