- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
hard
दो एकसमान बिन्दु आवेश एक दूसरे से $d$ दूरी पर स्थित है। दोनों आवेशों को जोड़ने वाली रेखा पर किसी एक आवेश से $x$ दूरी पर बिन्दु $P$ है $P$ पर विद्युत क्षेत्र $E$ है। निम्न में से कौनसा ग्राफ $E$ और $x$ के मध्य सही ग्राफीय निरूपण व्यक्त करता है। यहाँ $x$ का मान शून्य से लेकर $d$ से कुछ कम तक है
A

B

C

D

Solution
मध्य बिन्दु पर $E = 0$
मध्य बिन्दु से पहले, $E$ धनात्मक होगा। इसका मान आवेश के नजदीक अधिक होगा और मध्य बिन्दु की ओर जाने पर घटेगा।
मध्य बिन्दु के आगे, $E$ ऋणात्मक होगा, अत: $x = {d}/{2}$ पर ग्राफ $x$- अक्ष को क्रॉस करेगा। मध्य बिन्दु से सिरे की ओर $E$ का मान घटेगा अत: ये परिवर्तन विकल्प $(d)$ में प्रदर्शित हैं
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium