दो एकसमान, समान पदार्थ के बने डोरी $X$ एवं $Z$ में तनाव क्रमश: $T_{X}$ एवं $T_{Z}$ है। यदि उनके मूल आवृति क्रमशः $450 \,Hz$ एवं $300 \,Hz$ है तो $T_{X} / T_{Z}$ का अनुपात है

  • [JEE MAIN 2020]
  • A

    $0.44$

  • B

    $1.5$

  • C

    $2.25$

  • D

    $1.25$

Similar Questions

एक तनी हुयी डोरी दो दृढ़ सिरों पर कसी हुयी है इस पर कम्पन का समीकरण $y = \cos 2\pi \,t\sin 2\pi x$ है डोरी की न्यूनतम लम्बाई होगी

$250 Hz$ की आवृत्ति से समस्वरित सोनोमीटर के तार की लम्बाई $ 0.60$ मीटर है। यदि इसकी लम्बाई $0.40$ मीटर कर दी जाय तो यह ... $(Hz)$ आवृत्ति के स्वरित्र के साथ समस्वरित होगा

एक सोनोमीटर तार के कम्पनों की मूल आवृत्ति $n$ है यदि इसकी त्रिज्या दोगुनी कर दें और तनाव आधा कर दें तथा पदार्थ समान रहे तो मूल आवृत्ति होगी

तनी हुई डोरी के दृढ़ सिरे की तरफ तरंगें जाकर टकराती हैं तथा परावर्तित होती हैं। इनमें होगीं

दो सिरों पर कसी $l$ लम्बाई की डोरी में द्वितीय संनादी उत्पन्न करने के लिए उसे किन बिन्दुओं पर उठाना (pluck) तथा पकड़ना (touch) चाहिए