- Home
- Standard 11
- Physics
4-2.Friction
medium
$10 $ किग्रा व $5$ किग्रा के दो द्रव्यमान एक डोरी द्वारा परस्पर जुड़े हैं, जो कि एक घर्षणहीन घिरनी (मेज के कोने पर स्थिर) से होकर जाती है, जैसा कि चित्र में प्रदर्शित है। $A$ तथा मेज के बीच स्थैतिक घर्षण गुणांक $0.2$ है। गुटके $A$ पर एक ...... $kg$ न्यूनतम मान के द्रव्यमान $C$ को रखा जाए, जिससे गुटका $A $ गति न कर सके
A$15$
B$10$
C$5$
D$12$
Solution
सीमान्त स्थिति में $\mu = \frac{{{m_B}}}{{{m_A} + {m_C}}}$ $⇒$ $0.2 = \frac{5}{{10 + {m_C}}}$
$⇒$ $2 + 0.2{m_C} = 5$ $⇒$ ${m_C} = 15\,kg$
$⇒$ $2 + 0.2{m_C} = 5$ $⇒$ ${m_C} = 15\,kg$
Standard 11
Physics
Similar Questions
medium