9-1.Fluid Mechanics
medium

दो ठोस $A$ व  $B$  जल में तैर रहे हैं। $A $ का$\frac{1}{2}$आयतन जल में है व $B$ का $\frac{1}{4}$ आयतन जल के बाहर है। $A$ व $B$  के घनत्वों का अनुपात होगा

A

$4 : 3$

B

$2 : 3$

C

$3 : 4$

D

$1 : 2$

Solution

(b)उत्प्लावन बल = वस्तु का भार
$A$  के लिये, $\frac{{{V_A}}}{2} \times {\rho _W} \times g = {V_A} \times {\rho _A} \times g \Rightarrow {\rho _A} = \frac{{{\rho _W}}}{2}$
$B $ के लिये, $\frac{3}{4}{V_B} \times {\rho _W} \times g = {V_B} \times {\rho _B} \times g \Rightarrow {\rho _B} = \frac{3}{4}{\rho _W}$
(चूँकि $ B$  का $1/4  $  आयतन पानी की सतह के ऊपर है)
 $\frac{{{\rho _A}}}{{{\rho _B}}} = \frac{{{\rho _W}/2}}{{3/4\;{\rho _W}}} = \frac{2}{3}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

चित्रानुसार चार एक समान बीकर में समान मात्रा में पानी रखा हुआ है | बीकर ' $a$ ' में केवल पानी है | एक सीसे (lead) की गेंद को एक धागे से उपर से बाँध कर बीकर ' $b$ ' में पूरी तरह डूबाया गया है $\mid$ समान आकार की एक प्लास्टिक की गेंद (मान लीजिए टेबल टेनिस की गेंद, TT) को एक धागे के द्वारा बांधकर बीकर ' $C$ ' में पूरी तरह डुबाया गया है – इस परिस्थिति में धागे को एक बाहर रखे एक आधार (Stand) से बाँधा गया है । समान आकार की टेबल टेनिस की एक दूसरी गेंद को एक धागे से बाँध कर बीकर ' $d$ ' में पूरी तरह डुबाया जाता है $-$ इस परिस्थिति में धागे के दूसरे शिरे को बीकर के निचले तल से बाँधा जाता है | इन चारों बीकरों को (बिना आधार के) एक भार मापक तुला पर रखा जाता है । यह तुला बीकर $a , b , c$ एवं $d$ का भार क्रमशः $W_{ a }, W_{ b }, W_{ c }$ एवं $W_{ d }$ मापता है । (धागे एवं आधार के आयतन और द्रव्यमान नगण्य है)

normal
(KVPY-2017)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.