- Home
- Standard 11
- Physics
5.Work, Energy, Power and Collision
easy
दो स्प्रिंग जिनके बल नियतांक ${k_1}$ व ${k_2}({k_1} > {k_2})$ हैं। यदि वे एकसमान बल से खींची जाती हैं, तो
A
दोनों स्प्रिंग्स में कोई कार्य नहीं होता
B
दोनों स्प्रिंग्स में समान कार्य होता है
C
दूसरी स्प्रिंग्स में अधिक कार्य होता है
D
पहले स्प्रिंग्स में अधिक कार्य होता है
Solution
$W = \frac{{{F^2}}}{{2k}}$
यदि दोनों स्प्रिंग्सको समान बल से खींचा जाए तब $W \propto \frac{1}{k}$
चूँकि ${k_1} > {k_2}$ अत: ${W_1} < {W_2}$
अत: दूसरी स्प्रिंग्स को खींचने में अधिक कार्य किया जाता है।
Standard 11
Physics