- Home
- Standard 11
- Physics
5.Work, Energy, Power and Collision
hard
कमानी स्थिरांक $100\; N / m$ की किसी कमानीदार बन्दूक में द्रव्यमान $100\; g$ की कोई छोटी गेंद $'B'$ इसकी बैरल में (आरेख देखिए) कमानी को $0.05\; m$ संपीडित करके रखी है। धरती पर दूरी $d$ पर किसी बॉक्स को रखा जाना चाहिए ताकि यह गेंद उस बॉक्स में गिरे। यदि गेंद धरती से $2 \;m$ ऊँचाई पर बन्दूक से क्षैतिजत : निकलती है तो $'d'$ का मान $\dots\;m$ होगा। $\left( g =10\; m / s ^{2}\right)$

A
$51$
B
$212$
C
$1$
D
$9$
(JEE MAIN-2021)
Solution

$\frac{1}{2} k x^{2}=\frac{1}{2} m v^{2}$
$k x^{2}=m v^{2}$
$V=x \sqrt{\frac{k}{m}}=0.05 \sqrt{\frac{100}{1}}=0.05 \times 10 \sqrt{10}$
$v=0.5 \sqrt{10}$
From $h=\frac{1}{2} g t^{2}$
$t=\sqrt{\frac{2 h}{g}}=\sqrt{\frac{2 \times 2}{10}}=\frac{2}{\sqrt{10}}$
$\therefore d=v t=0.5 \sqrt{10} \times \frac{2}{\sqrt{10}}=1\, {m}$
Standard 11
Physics
Similar Questions
medium