- Home
- Standard 11
- Physics
13.Oscillations
medium
जब एक $1\, kg$ द्रव्यमान की वस्तु किसी निश्चित हल्की स्प्रिंग से उध्र्वत: लटकाई जाती है, तो इसकी लम्बाई $5\, cm$ बढ़ जाती है यदि स्प्रिंग से $2\, kg$ का गुटका लटकाकर इसे $10 \,cm$ तक खींच कर छोड़ दिया जाये तो इसका अधिकतम वेग $(m/s)$ में होगा (गुरुत्वीय त्वरण $ = 10\,m/{s^2})$
A
$0.5$
B
$1$
C
$2$
D
$4$
Solution
प्रारम्भ में जब $1\, kg$ द्रव्यमान को लटकाया जाता है तब $F = kx$ से $mg = kx$
$ \Rightarrow k = \frac{{mg}}{x} = \frac{{1 \times 10}}{{5 \times {{10}^{ – 2}}}} = 200\frac{N}{m}$
एवं $2\, kg$ द्रव्यमान की कोणीय आवृत्ति
$\omega = \sqrt {\frac{k}{M}} = \sqrt {\frac{{200}}{2}} = 10\,rad/sec$
अत: ${v_{\max }} = a\omega = (10 \times {10^{ – 2}}) \times 10 = 1\,m/s$
Standard 11
Physics