- Home
- Standard 11
- Physics
13.Oscillations
easy
निम्नांकित चित्र स्प्रिंग तुला के निचले पलड़े पर रखे गये विभिन्न द्रव्यमानों $M$ तथा प्राप्त दोलन काल के वर्ग $T{^2}$ के मध्य है। ग्राफ में सरल रेखा का मूल बिन्दु से न निकलने का कारण हो सकता है

A
स्प्रिंग द्वारा हुक के नियम का पालन न करना
B
दोलन के आयाम का बहुत अधिक होना
C
घड़ी के संयोजन की आवश्यकता
D
पलड़े के भार को नगण्य मानना
Solution
$T = 2\pi \sqrt {\frac{M}{K}} $$\Rightarrow$ ${T^2} \propto M$
यदि हम ${T^2}$ तथा $M$ के बीच आरेख खींचें, तो प्राप्त आरेख एक सीधी रेखा होगी।
तथा $M = 0$ के लिये, $T^2 = 0$
अर्थात् आरेख मूल बिन्दु से होकर जाता है।
परंतु ग्राफ से यह प्रदर्शित नहीं होता, अत: पात्र का द्रव्यमान नगण्य माना गया है।
Standard 11
Physics