जब इलेक्ट्रॉनों को त्वरित करने वाले विभवान्तर को एक क्रांतिक मान से अधिक मान तक बढ़ाया जाता है, तो

  • A

    केवल विभिन्न तरंगदैध्र्यो की तीव्रता बढ़ जाती है

  • B

    केवल लाक्षणिक सम्बन्ध की तरंगदैध्र्य ही प्रभावित होगी

  • C

    श्वेत विकिरणों का वर्णक्रम अप्रभावी रहता है

  • D

    श्वेत वर्णक्रम के सापेक्ष लाक्षणिक रेखाओं की तीव्रता बढ़ जाती है किन्तु उनकी तरंगदैध्र्य अप्रभावी रहती है

Similar Questions

परमाणु की आमाप $(Size)$ की कोटि है

क्लासिकी वैध्यूतचुंबकीय सिद्धांत के अनुसार, हाइड्रोजन परमाणु में प्रोटॉन के चारों ओर परिक्रामी इलेक्ट्रॉन द्वारा उत्सर्जत प्रकाश की प्रारंभिक आवृत्ति परिकलित कीजिए।

$\frac{1}{2} m v^{2}$ ऊर्जा का एक अल्फा कण-नाभिक, $Z e$ आवेश के एक भारी नाभिकीय लक्ष्य पर टकराता है। अल्फा-नाभिक के लिये समीपतम पहुँचने की दूरी, निम्नांकित में किसके अनुक्रमानुपाती होगी?

  • [AIEEE 2006]

परमाणुओं की संरचना को निकालने के लिये रदफफोर्ड प्रकीर्णन प्रयोग में इस्तेमाल किये गये कणों की

  • [KVPY 2017]

एक नाभिक की त्रिज्या $r _0 A ^{1 / 3}$ द्वारा दी जाती है, जहाँ $r _0=1.3 \times 10^{15} \,m$ एवं $A$ नाभिक की द्रव्यमान संख्या है। सीसा (lead) के नाभिक के लिए $A$ $=206$ | इस नाभिक में दो प्रोटानों के बीच का स्थिरविद्युत बल का मान ......... $N$ निम्न के निकट होगा

  • [KVPY 2016]