फोटॉन से सम्बंधित निम्न में से कौनसा कथन असत्य है
फोटॉन कोई दाब नहीं डालता
फोटॉन ऊर्जा $h\nu $ होती है
फोटाॅन का विराम द्रव्यमान शून्य होता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
एक इलेक्ट्रान और फ्रोटान का एक समान तरंगदैर्ध्य $10^{-9} \,m$ है. यदि फ्रोटान की उर्जा $E$ तथा इलेक्ट्रान का संवेग $p$ हो तो $SI$ मात्रक में $E / p$ का मान होगा
एक पदार्थ से प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन के लिए देहली तरंग दैर्ध्य $5500 \mathring A$ है। इस पदार्थ को निम्न में से किससे आने वाले किसी एक एकवर्णी विकिरण से प्रकाशित करने पर प्रकाश इलैक्ट्रॉन उत्सर्जित होंगे?
$A.$ $75 \mathrm{~W}$ अवरक्त लैम्प
$B.$ $10 \mathrm{~W}$ अवरक्त लैम्प
$C.$ $75 \mathrm{~W}$ पराबैंगनी लैम्प
$D.$ $10 \mathrm{~W}$ पराबैंगनी लैम्प
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:
दो धातुओं $\mathrm{A}$ एवं $\mathrm{B}$ को $350 \mathrm{~nm}$ तरंगदैर्ध्य वाले विकिरण से प्रदीप्त किया जाता है। धातुओं $\mathrm{A}$ एवं $\mathrm{B}$ का कार्यफलन $4.8\ \mathrm{eV}$ एवं $2.2 \ \mathrm{eV}$ है तो सही विकल्प चुनें :
फोटॉन का वेग समानुपाती है (यहाँ $n$ आवृत्ति है)
एक रेडियो ट्रॉन्समीटर $198.6$ मीटर तरंगदैध्र्य पर $1kW$ शक्ति उत्सर्जित करता है। प्रतिसैकण्ड उत्सर्जित फोटॉनों की संख्या है