निम्न में से किस कण का द्रव्यमान, इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान के बराबर है
प्रोटॉन
न्यूट्रॉन
पॉजीट्रॉन
न्यूट्रिनो
समस्थानिक वे परमाणु होते हैं जिनमें
$^{12}C$ परमाणु की तुलना में, $^{14}C$ परमाणु में
माना कि प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान है। नाभिक की त्रिज्या $1.5 \times 10^{-15} \mathrm{~A}^{1 / 3} \mathrm{~m}$ तथा न्यूक्लियॉन का द्रव्यमान $1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}$ है। नाभिकीय घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात लगभग $\mathrm{n} \times 10^{13}$ है। $\mathrm{n}$ का मान . . . . . . है।
यदि ${ }_{13}^{27} Al$ के नाभिक की नाभिकीय त्रिज्या लगभग $3.6\, fm$ हो तो ${ }_{32}^{125} Te$ की त्रिज्या लगभग .......$fm$ होगी-
सोडियम नाभिक $_{11}^{23}Na$ में हैं