निम्न में से किस कण का द्रव्यमान, इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान के बराबर है
प्रोटॉन
न्यूट्रॉन
पॉजीट्रॉन
न्यूट्रिनो
नाभिक की द्रव्यमान संख्या
निम्नलिखित कथनों में ( $X$ और $Y$ दो अलग तत्वों (elements) को दर्शाता है)
$(I)$ ${ }_{32} X ^{65}$ एवं ${ }_{33} Y ^{65}$ समस्थानिक (isotopes) हैं।
$(II)$ ${ }_{42} X ^{ 86 }$ एवं ${ }_{42} Y ^{85}$ समस्थानिक हैं।
$(III)$ ${ }_{85} X ^{174}$ एवं $gs ^{17} Y ^{17}$ में न्रूनों की संख्या समान है।
$(IV)$ ${ }_{92} X ^{235}$ एवं ${ }_{94} Y ^{235}$ समभारिक (isobars) हैं।
सही कथन निम्न है:
इलेक्ट्रॉन का प्रति-कण है
लोहे के नाभिक का द्रव्यमान $55.85 \,u$ एवं $A =56$ है, इसका नाभिकीय घनत्व ज्ञात कीजिए।
दो न्यूक्लियॉन एक दूसरे से $1 \times {10^{ - 15}}$$m$ दूर है। यदि दोनों न्यूट्रॉन हों तो उनके मध्य बल ${F_1},$ यदि दोनों प्रोटॉन हों तो बल ${F_2}$ तथा यदि इनमें से एक प्रोटॉन तथा अन्य न्यूट्रॉन हो तो बल ${F_3}$ हो, तो इस स्थिति में