- Home
- Standard 12
- Physics
12.Atoms
normal
हाइड्रोजन परमाणु के बोहर मॉडल के संदर्भ में निम्न में कौनसे कथन सत्य है
$(I)$ इलेक्ट्रॉन की कक्षीय त्रिज्या घटती है यदि यह नाभिक से दूर असतत कक्षाओं में स्थानान्तरित होता है तो
$(II)$ इलेक्ट्रॉन की दी गई कक्षाओं की त्रिज्या मुख्य क्वाण्टम संख्या के समानुपाती होता है
$(III)$ नाभिक के चारों ओर असतत कक्षाओं में इलेक्ट्रॉन कक्ष की आवृत्ति मुख्य क्वाण्टम संख्या के समानुपाती होती है
$(IV)$ इलेक्ट्रॉन जिस बंधक बल से नाभिक से जुड़ा होता है उसका मान बाहरी कक्षाओं की ओर जाने पर बढ़ता है
A
$I$ और $III$
B
$II$ और $IV$
C
$I, II$ और $III$
D
$II, III$ और $IV$
Solution
कक्षीय चाल त्रिज्या के व्युत्क्रमानुपाती होती है, क्वाण्टम संख्या बढ़ने पर ऊर्जा बढ़ती है।
Standard 12
Physics