निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सत्य है

  • A

    प्रत्यास्थ  टक्कर में संवेग का संरक्षण होता है, पर अप्रत्यास्थ  टक्कर में नहीं

  • B

    प्रत्यास्थ व अप्रत्यास्थ  टक्कर में गतिज ऊर्जा व संवेग दोनों का संरक्षण होता है

  • C

    अप्रत्यास्थ  टक्कर में सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा का संरक्षण नहीं होता है परंतु संवेग संरक्षित रहता है

  • D

    प्रत्यास्थ  टक्कर में सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा का संरक्षण होता है परंतु, संवेग का नहीं

Similar Questions

एक $1$ किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड दूसरे द्रव्यमान 3 किग्रा वाले पिण्ड से आमने सामने प्रत्यास्थ संघट्ट करता है। संघट्ट के पश्चात छोटा पिण्ड $2 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$ की चाल से विपरीत दिशा में गति करने लगता है। संघट्ट से पूर्व छोटे पिण्ड की प्रारंभिक चाल _________ $\mathrm{ms}^{-1}$ है।

  • [JEE MAIN 2023]

दो समान द्रव्यमान ${m_1}$ तथा ${m_2}$ एक ही सरल रेखा के अनुदिश क्रमश: $+3$ मी/सैकण्ड तथा $-5$ मी/सैकण्ड के वेगों से गति करते हुए प्रत्यास्थ संघट्ट करते हैं। संघट्ट के पश्चात् उनके वेग क्रमश: होंगे

  • [AIPMT 1998]

दो कण $A$ तथा $B$ स्थिर वेग क्रमश: $\overrightarrow{ v }_{1}$ तथा $\overrightarrow{ v }_{2}$ से गति कर रहे है । प्रारंभिक क्षण में उनके सदिश क्रमश $\overrightarrow{ r }$ तथा $\overrightarrow{ r }_{2}$ हैं तो, $A$ तथा $B$ के संघट्ट होने के लिये शार्त है

  • [AIPMT 2015]

$5\, kg$ द्रव्यमान की एक वस्तु $10 \,m/s$ के वेग से विराम में रखी $20\, kg $ की एक अन्य वस्तु से टकराती है तथा विराम में आ जाती है। संघट्ट के कारण दूसरी वस्तु का वेग ........... मी/सैकण्ड होगा

एक पूर्ण प्रत्यास्थ  टक्कर में प्रत्यावस्थान गुणांक (Coeficient of restitution) $e$ का मान होता है

  • [AIPMT 1988]