निम्नलिखित में से किसकी विमायें समान नहीं है

  • A
    कार्य तथा ऊर्जा
  • B
    कोण तथा विकृति
  • C
    आपेक्षिक घनत्व तथा अपवर्तनांक
  • D
    प्लांक नियतांक तथा ऊर्जा

Similar Questions

दाब की विमायें निम्न में से किसके तुल्य है

निम्न में एक (अथवा अधिक) जोड़ों की विमायें समान हैं, उन्हें बताइयें

  • [IIT 1986]

सूची $I$ को सूची $II$ से मिलाइये।
सूची $-I$ (भौतिक राशियां) सूची$-II$ (विभीय सूत्र)
$(A)$ दाब प्रवणता $(I)$ $\left[ M ^0 L ^2 T ^{-2}\right]$
$(B)$ ऊर्जा घनत्व $(II)$ $\left[ M ^1 L ^{-1} T ^{-2}\right]$
$(C)$ वैद्युत क्षेत्र $(III)$ $\left[ M ^1 L ^{-2} T ^{-2}\right]$
$(D)$ गुप्त ऊष्मा $(IV)$ $\left[ M ^1 L ^1 T ^{-3} A ^{-1}\right]$
नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिएँ:

  • [JEE MAIN 2023]

निम्न में से फैरड की विमाएँ है

ऊष्मीय ऊर्जा का विमीय सूत्र है