किसी कक्षा में घूम रहे इलेक्ट्रॉन के आवर्तकाल एवं इसकी कक्षा संख्या के बीच सही सम्बन्ध है

  • A

    ${n^2}$

  • B

    $\frac{1}{{{n^2}}}$

  • C

    ${n^3}$

  • D

    $\frac{1}{n}$

Similar Questions

यदि प्रकृति में मुख्य क्वाण्टम संख्या $n > 4$ तत्व नहीं होते, तो संभव तत्वों की संख्या होती

  • [IIT 1983]

परमाणु की आमाप $(Size)$ की कोटि है

क्लासिकी वैध्यूतचुंबकीय सिद्धांत के अनुसार, हाइड्रोजन परमाणु में प्रोटॉन के चारों ओर परिक्रामी इलेक्ट्रॉन द्वारा उत्सर्जत प्रकाश की प्रारंभिक आवृत्ति परिकलित कीजिए।

तत्व ${ }_{16} S ^{32}$ के पूर्णतः भरे हुए कोषों की संख्या क्या होगी?

  • [KVPY 2017]

तेज गति वाले $\alpha-$कण पुंज एक पतली सोने की फिल्म पर गिरते हैं। निम्न चित्र में पुंज के आपतित भाग $A, B$ और $C$ के सापेक्ष संचरित व परावर्तित भाग $A', B'$ और $C'$ प्रदर्शित हैं। $\alpha$-कणों की संख्या