- Home
- Standard 11
- Physics
1.Units, Dimensions and Measurement
medium
सामान्य प्रतीकों के अनुसार समीकरण ${S_t} = u + \frac{1}{2}a(2t - 1)$
A
केवल आंकिक रुप से सही है
B
केवल विमीय रुप से सही है
C
आंकिक व विमीय दोनों रुप से सही है
D
न तो आंकिक और न ही विमीय रुप से सही है
Solution
(c) इस समीकरण का व्यंजक गति के समीकरणों की सहायता से प्राप्त किया जाता है, अत: यह आंकिक रुप से सत्य है।
${S_t}= t$ वें सैकण्ड में चली गई दूरी $= \frac{{{\rm{Distance}}}}{{{\rm{time}}}} = [L{T^{ – 1}}]$
$u$ = वेग = $[L{T^{ – 1}}]$ तथा $\frac{1}{2}a(2t – 1) = [L{T^{ – 1}}]$
चूँकि दिये गये समीकरण में प्रत्येक पद की विमा समान हैं, अत: यह समीकरण विमीय सिद्धान्त से भी सही है।
Standard 11
Physics
Similar Questions
medium