कोई वस्तु द्रव में गतिशील है। इस पर क्रियाशील श्यान बल, वेग के समानुपाती है, तो समानुपातिक नियतांक की विमा होगी

  • A

    $M{L^{ - 1}}{T^{ - 1}}$

  • B

    $ML{T^{ - 1}}$

  • C

    ${M^0}L{T^{ - 1}}$

  • D

    $M{L^0}{T^{ - 1}}$

Similar Questions

सामान्य प्रतीकों के अनुसार समीकरण ${S_t} = u + \frac{1}{2}a(2t - 1)$

इनमें से किसकी विमायें शेष तीन से अलग है

विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?

  • [KVPY 2017]

प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग की विमायें क्रमश: होंगी

यदि $L,\,\,C$ तथा $R$ क्रमश: प्रेरकत्व, धारिता तथा प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं, तो निम्न में से कौन आवृत्ति की विमायें प्रदर्शित नहीं करेगा

  • [IIT 1984]