निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:
$(a)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल दानेदार जिंक के साथ अभिक्रिया करता है।
$(b)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।
$(a)$ Sulphuric acid $+$ Zinc $\rightarrow$ zinc sulphate $+$ Hydrogen
${{H}_{2}}S{{O}_{4(aq)}}\,+Z{{n}_{(s)}}\to ZnS{{O}_{4(aq)}}\,+\,{{H}_{2(g)}}$
$(b)$ Hydrochloric acid $+$ Magnesium $\rightarrow$ Magnesium chloride $+$ Hydrogen
$2HC{{l}_{(aq)}}+M{{g}_{(s)}}\to MgC{{l}_{2(aq)}}+{{H}_{2(g)}}$
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:
$(c)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ऐलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।
$(d)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?
ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज जैसे यौगिकों में भी हाइड्रोजन होते हैं लेकिन इनका वर्गीकरण अम्ल की तरह नहीं होता है। एक क्रियाकलाप द्वारा इसे साबित कीजिए।
प्लास्टर ऑफ पेरिस को आर्द्र-रोधी बर्तन में क्यों रखा जाना चाहिए। इसकी व्याख्या कीजिए।
$H ^{+}( aq )$ आयन की सांद्रता का विलयन की प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है?