$(a)$ दर्शाइए कि आवेशित पृष्ठ के एक पार्श्व से दूसरे पार्श्व पर स्थिरवैध्यूत क्षेत्र के अभिलंब घटक में असांतत्य होता है, जिसे

$\left( E _{2}- E _{1}\right) \cdot \hat{ n }=\frac{\sigma}{\varepsilon_{\rho}}$

द्वारा व्यक्त किया जाता है। जहाँ $\hat{ n }$ एक बिदु पर पृष्ठ के अभिलंब एकांक सदिश है तथा $\sigma$ उस बिंदु पर पृष्ठ आवेश घनत्व है ( $\hat{ n }$ की दिशा पार्श्व $1$ से पार्श्व $2$ की ओर है।) अत: दर्शाइए कि चालक के ठीक बाहर विध्यूत क्षेत्र $\sigma \hat{ n } / \varepsilon_{0}$ है।

$(b)$ दर्शाइए कि आवेशित पृष्ठ के एक पार्श्व से दूसरे पार्श्व पर स्थिरवैध्यूत क्षेत्र का स्पर्शीय घटक संतत है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Electric field on one side of a charged body is $E_{1}$ and electric field on the other side of the same body. is $E_z$. If infinite plane charged body has a uniform thickness, then electric field due to one surface of the charged body is given by,

$\overline{E_{1}}=-\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n}$

Where,

$\hat{n}=$ Unit vector normal to the surface at a point

$\sigma=$ Surface charge density at that point Electric field due to the other surface of the charged body,

$\overrightarrow{E_{2}}=-\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n}$

Electric field at any point due to the two surfaces,

$\overrightarrow{E_{2}}-\overrightarrow{E_{1}}=\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n}+\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n}=\frac{\sigma}{\epsilon_{0}} \hat{n}$

$(\overrightarrow{E_{2}}-\overrightarrow{E_{1}}) \cdot \hat{n}=\frac{\sigma}{\epsilon_{0}}$

since inside a closed conductor, $\overline{E_{1}}=0$

$\therefore d \vec{E}=\overrightarrow{E_{2}}=-\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n}$

Therefore, the electric field just outside the conductor is $\frac{\sigma}{\epsilon_{0}} \hat n$

$(b)$ When a charged particle is moved from one point to the other on a closed loop, the work done by the electrostatic field is zero. Hence, the tangential component of electrostatic field is continuous from one side of a charged surface to the other.

Similar Questions

एक ठोस धात्विक गोले पर $ + \,3Q$ आवेश है। इस गोले के संकेन्द्रीय एक चालक गोलीय कोश है जिस पर आवेश $ - Q$ है। गोले की त्रिज्या $a$ तथा गोलीय कोश की त्रिज्या $b(b < a)$ है। केन्द्र से $R$ दूरी पर $(a < R < b)$ विद्युत क्षेत्र कितना है

एक बिन्दु आवेश $Q$, एक एकसमान रेखीय आवेश घनत्व (Linear charge density) $\lambda$ वाले अनन्त लम्बाई तके तार तथा एक एकसमान पृष्ठ आवेश घनत्व (uniform surface charge density) $\sigma$ वाले अनन्त समतल चादर के कारण $r$ दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रतायें क्रमश: $E_1(r), E_2(r)$ तथा $E_3(r)$ हैं यदि एक दी गई दूरी $r_0$ पर $E_1\left(r_0\right)=E_2\left(r_0\right)=E_3\left(r_0\right)$ तब

  • [IIT 2014]

$10 \,cm$ त्रिज्या के चालक गोले पर अज्ञात परिणाम का आवेश है। यद् गोले के केंद्र से $20\, cm$ दूरी पर विध्यूत क्षेत्र $1.5 \times 10^{3}\, N / C$ त्रिज्यत: अंतर्मुखी (radially inward) है तो गोले पर नेट आवेश कितना है?

अपरिमित लम्बाई और $R$ त्रिज्या के एक ठोस बेलन पर एक समान आयतन-आवेश-घनत्व $\rho$ है। इसमें $R / 2$ त्रिज्या एक खोखला गोलीय-कोष बेलन के अक्ष पर केन्द्रित है (चित्र देखिये)$।।$ अक्ष से $2 \ R$ दूरी पर स्थित बिन्दु $P$ पर विधुत $\frac{23 p }{16 k \varepsilon_0}$ से दिया जाता है। तब $k$ का मान क्या है ?

  • [IIT 2012]

दो ${r_A}$ और ${r_B}$ त्रिज्याओं $({r_B} > {r_A})$ के संकेन्द्रीय पतले चालक गोलीय कोशों (spherical shells) $A$ और $B$ को ${Q_A}$ और $ - {Q_B}$ $(|{Q_B}|\, > \,|{Q_A}|)$ आवेश दिया गया है। केन्द्र से गुजरती हुयी रेखा के साथ-साथ (along) विद्युत क्षेत्र किस ग्राफ से अनुरुप परिवर्तित होगा

  • [AIIMS 2005]