$\mathrm{Sr}(\mathrm{OH})_2$ से $\mathrm{Be}(\mathrm{OH})_2$ अभिक्रिया करके एक आयनिक लवण देता है। निम्नलिखित में से इस अभिक्रिया के लिए जो विकल्प सही नहीं है, उसको चुनिए:

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    आयनिक साल्ट में $\mathrm{Be}$ चतुष्फलकीय उपसहसंयोजित होता है।

  • B

    अभिक्रिया अम्ल-क्षार उदासीनीकरण अभिक्रिया का एक उदाहरण है।

  • C

    दोनों तत्व $\mathrm{Sr}$ तथा $\mathrm{Be}$ आयनिक साल्ट में उपस्थित होते है।

  • D

    तत्व $\mathrm{Be}$ आयनिक साल्ट के धनायनिक भाग में उपस्थित होता है।

Similar Questions

$B _{2} H _{6}$ में $2$-केन्द्र-$2$-इलेक्ट्रॉन तथा $3$-केन्द्र-$2$-इलेक्ट्रॉन आबंधों की संख्या क्रमशः हैं

  • [JEE MAIN 2019]

कारण बताइए-

(क) सांद्र $HNO _{3}$ का परिवहन ऐलुमीनियम के पात्र द्वारा किया जा सकता है।

(ख) तनु $NaOH$ तथा ऐलुमीनियम के टुकड़ों के मिश्रण का प्रयोग अपवाहिका खोलने के लिए किया जाता है।

(ग) ग्रैफाइट शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त होता है।

(घ) हीरा का प्रयोग अपघर्षक के रूप में होता है।

(ड.) वायुयान बनाने में ऐलुमीनियम मिश्रधातु का उपयोग होता है।

(च) जल को ऐलुमीनियम पात्र में पूरी रात नहीं रखना चाहिए।

(छ) संचरण केबल बनाने में ऐलुमीनियम तार का प्रयोग होता है।

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन $I$ : बोरॉन अत्यधिक कठोर है जो इसके उच्च जालक ऊर्जा का इंगित करता है।

कथन $II$ : समूह के अन्य सदस्यों की तुलना में बोरॉन का गलनांक एवं क्वथनांक सर्वाधिक है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपर्युक्त उत्तर चुनें:

  • [JEE MAIN 2023]

$TiCl _{3}$ की तुलना में $BCl _{3}$ के उच्च स्थायित्व को आप कैसे समझाएंगे ?

निम्न में से कौनसा कथन ${H_3}B{O_3}$ के सन्दर्भ में सही नहीं है

  • [AIPMT 1994]