माना $X = \{ 1,\,2,\,3,\,4,\,5\} $ तथा $Y = \{ 1,\,3,\,5,\,7,\,9\} $, निम्न में से कौनसा $X$ और $Y$ में संबंध है।

  • A

    ${R_1} = \{ (x,\,y)|y = 2 + x,\,x \in X,\,y \in Y\} $

  • B

    ${R_2} = \{ (1,\,1),\,(2,\,1),\,(3,\,3),\,(4,\,3),\,(5,\,5)\} $

  • C

    ${R_3} = \{ (1,\,1),\,(1,\,3)(3,\,5),\,(3,\,7),\,(5,\,7)\} $

  • D

    ${R_4} = \{ (1,\,3),\,(2,\,5),\,(2,\,4),\,(7,\,9)\} $

Similar Questions

माना $\mathrm{A}=\{0,3,4,6,7,8,9,10\}$ है तथा $\mathrm{A}$ पर एक संबंध $\mathrm{R}, \mathrm{R}=\{(\mathrm{x}, \mathrm{y}) \in \mathrm{A} \times \mathrm{A}: \mathrm{x}-\mathrm{y}$ विषम धनात्मक पूर्णांक है या $x-y=2$ है $\}$ द्वारा परिभाषित है। संबंध $\mathrm{R}$ के सममित होने के लिए इसमें कम से कम कितनें अवयव जोड़े जाएँ ?________

  • [JEE MAIN 2023]

माना $\mathrm{S}=\{1,2,3, \ldots, 10\}$ है। माना $\mathrm{S}$ के सभी उपसमुच्चयों का समुच्चय $M$ है, तो संबंध $\mathrm{R}=\{(\mathrm{A}, \mathrm{B}): \mathrm{A} \cap \mathrm{B} \neq \phi ; \mathrm{A}, \mathrm{B} \in \mathrm{M}\}$ है : 

  • [JEE MAIN 2024]

माना $ n(A) = n,$ तब $A$  के सभी संबंधों की कुल संख्या है

मान लीजिए कि $A =\{1,2,3\}$ है। तब सिद्ध कीजिए कि ऐसे संबंधों की संख्या चार है, जिनमें $( 1,2)$ तथा $(2,3)$ हैं और जो स्वतुल्य तथा संक्रामक तो हैं किंतु सममित नहीं हैं।

मान $P$ सभी वास्तविक संख्याओं पर परिभाषित एक ऐसा संबंध है कि $P =\left\{( a , b ): \sec ^{2} a -\tan ^{2} b =1\right\}$ है, तो $P$

  • [JEE MAIN 2014]