सभी $a, b, \in R$ के लिए $a R_1 b \Leftrightarrow a^2+b^2=1$ तथा सभी $(a, b),(c, d) \in N \times N$ के लिए $(a, b) R_2(c, d) \Leftrightarrow a+d=b+c$ द्वारा परिभाषित संबंधों $\mathrm{R}_1$ तथा $\mathrm{R}_2$ में:

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

     केवल $\mathrm{R}_1$ एक तुल्यता संबंध है।

  • B

     केवल $\mathrm{R}_2$ एक तुल्यता संबंध है।

  • C

    $R_1$ तथा $R_2$ दोनो तुल्यता संबंध है

  • D

     न तो $R_1$ न ही $R_2$ एक तुल्यता संबंध है।

Similar Questions

निर्थारित कीजिए कि क्या निम्नलिखित संबंधों में से प्रत्येक स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक हैं :

किसी विशेष समय पर किसी नगर के निवासियों के समुच्चय में निम्नलिखित संबंध $R.$

$R =\{(x, y): x$ तथा $y$ एक ही मोहल्ले में रहते है $\}$

एक गुणांक $m$ को किसी अन्य गुणांक $n$  से संबंधित कहते हैं, यदि $m, $ $n$ का गुणज है, तब संबंध होगा

समुच्चय $A$  पर परिभाषित संबंध $R$, प्रति सममित है, यदि $(a,\,b) \in R \Rightarrow (b,\,a) \in R$

सिद्ध कीजिए कि किसी समतल में स्थित बिंदुओं के समुच्चय में, $R =\{( P , Q ):$ बिंदु $P$ की मूल बिंदु से दूरी, बिंदु $Q$ की मूल बिंदु से दूरी के समान है $\}$ द्वारा प्रदत्त संबंध $R$ एक तुल्यता संबंध है। पुन: सिद्ध कीजिए कि बिंदु $P \neq(0,0)$ से संबीधित सभी बिंदुओं का समुच्चय $P$ से होकर जाने वाले एक ऐसे वृत्त को निरूपित करता है, जिसका केंद्र मूलबिंदु पर है।

माना $R _1=\{( a , b ) \in N \times N :| a - b | \leq 13\}$ तथा $R _2=\{( a , b ) \in N \times N :| a - b | \neq 13\}$ है।तब $N$ में :

  • [JEE MAIN 2022]