यदि $ R$ समुच्चय $A$ से $ B $ में संबंध है तथा $S$ समुच्च्य $B$ से $C $ में संबंध है, तब संबंध $ SoR $ है
$A$ से $C$ में
$C$ से $A $ में
अस्तित्वहीन
इनमें से कोई नहीं
यह स्पष्ट है।
ऐसे संबंध का उदाहरण दीजिए, जो सममित तथा संक्रामक हो कितु स्वतुल्य न हो।
मान लीजिए कि समुच्चय $N$ में, $R =\{(a, b): a=b-2, b>6\}$ द्वारा प्रदत्त संबंध $R$ है निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए:
मान लीजिए कि $A$ किसी बालकों के स्कूल के सभी विद्यार्थियों का समुच्चय है। दर्शाइए कि $R =\{(a, b): a, b$ की बहन है $\}$ द्वारा प्रद्त संबंध एक रिक्त संबंध है तथा $R ^{\prime}=\{(a, b)$ $:$ $a$ तथा $b$ की ऊँचाईयों का अंतर $3$ मीटर से कम है $\}$ द्वारा प्रदत्त संबंध एक सार्वत्रिक संबंध है।
यदि $R$ तथा $ S $ किसी समुच्चय $A$ पर दो अरिक्त संबंध है तब निम्न में से कौनसा कथन असत्य है
प्राकृत संख्याओं के समुच्चय पर संबंध $ R, \{(a, b) : a = 2b\}$ द्वारा परिभाषित है तब ${R^{ – 1}}$ =
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.