एक $4 \,\mu F$ के संधारित्र को $200\, V$ संभरण (सप्लाई) से आवेशित किया गया है। फिर संभरण से हटाकर इसे एक अन्य अनावेशित $2\, \mu F$ के संधारित्र से जोड़ा जाता है। पहले संधारित्र की कितनी स्थिरवैध्युत ऊर्जा का ऊष्मा और वैध्युत-चुंबकीय विकिरण के रूप में ह्ञास होता है?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Capacitance of a charged capacitor, $c_{1}=4\, \mu \,F=4 \times 10^{-6}\, F$

Supply voltage, $V _{1}=200\, V$ Electrostatic energy stored in $C _{1}$ is given by,

$E_{1}=\frac{1}{2} C_{1} V_{1}^{2}$

$=\frac{1}{2} \times 4 \times 10^{-6} \times(200)^{2}$

$=8 \times 10^{-2} \,J$

Capacitance of an uncharged capacitor, $c_{2}=2\, \mu\, F=2 \times 10^{-6} \,F$

When $C _{2}$ is connected to the circuit, the potential acquired by it is $V _{2}$.

According to the conservation of charge, initial charge on capacitor $C _{1}$ is equal to the final charge on capacitors, $C _{1}$ and $C _{2}$ $\therefore V_{2}\left(C_{1}+C_{2}\right)=C_{1} V_{1}$

$V_{2} \times(4+2) \times 10^{-6}=4 \times 10^{-6} \times 200$

$V_{2}=\frac{400}{3} \,V$

Electrostatic energy for the combination of two capacitors is given by, $E_{2}=\frac{1}{2}\left(C_{1}+C_{2}\right) V_{2}^{2}$

$=\frac{1}{2}(2+4) \times 10^{-6} \times\left(\frac{400}{3}\right)^{2}$

$=5.33 \times 10^{-2} \,J$

Hence, amount of electrostatic energy lost by capacitor

$C _{1}= E _{1}- E _{2}=0.08-0.0533=0.0267$ $=2.67 \times 10^{-2} \;J$

Similar Questions

आरेख में दर्शाए अनुसार $2\, \mu F$ धारिता के किसी संघारित्र का आवेशन किया गया है । जब स्विच $S$ को सिथिति $2$ पर घुमाया जाता है, तो इसमें संचित ऊर्जा का प्रतिशत क्षय होगा :

  • [NEET 2016]

बादल के एक टुकड़े का क्षेत्रफल $25 \times {10^6}\,{m^2}$ तथा विभव ${10^5}$ वोल्ट है। यदि बादल की ऊंचाई $0.75\,$ किमी है तो पृथ्वी व बादल के बीच विद्युत क्षेत्र के ऊर्जा का मान.......$J$ होगा

चित्र में दिखाये गये परिपथ में जब स्विच ' $S$ ' को ' $A$ ' से ' $B$ ' स्थिति में लाते है तो धारिता ' $C$ ' तथा कुल आवेश ' $Q$ ' के रूप में, परिपथ में क्षयित ऊर्जा का मान होगा।

  • [JEE MAIN 2019]

एक संधारित्र जिसकी धारीता $50\,pF$ है उसे $100\,V$ स्त्रोत से आवेशित किया जाता है। फिर उसे समान अन्य अनावेशित संधारित्र से जोड़ा जाता है। प्रक्रिया में स्थिर वैद्युत ऊर्जा ह्वास $nJ$ में ज्ञात कीजिए।

  • [JEE MAIN 2022]

दो छोटे गोलाकार परस्पर $r$ दूरी पर रखे गये हैं। प्रत्येक पर  $q$ वैद्युत आवेश है। यदि एक गोलाकार को दूसरे गोलाकार के चारों ओर $r$ त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर घुमाया जाता है तो सम्पन कार्य होगा