- Home
- Standard 11
- Physics
8.Mechanical Properties of Solids
medium
एक $5$ मी लम्बे तार को छत से जोड़ दिया जाता है। इसके निचले सिरे पर $10$ किग्रा का वजन लटकाया जाता है जो जमीन से $1$ मी ऊपर रहता है। यदि तार की लम्बाई में बढ़ोत्तरी $1$ मिमी हो, तो खिंचने के कारण तार में संचित ऊर्जा ........ $joule$ होगी
A
$0$
B
$0.05$
C
$100$
D
$500$
Solution
$W = \frac{1}{2} \times F \times l = \frac{1}{2}mgl$
$ = \frac{1}{2} \times 10 \times 10 \times 1 \times {10^{ – 1}} = 0.05\;J$
Standard 11
Physics