एक थैली में $5$ काली तथा $6$ लाल गेंद हैं। $2$ काली तथा $3$ लाल गेदों के चयन के तरीको की संख्या निर्धारित कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

There are $5$ black and $6$ red balls in the bag.

$2$ black balls can be selected out of $5$ black balls in $^{5} C_{2}$ ways and $3$ red balls can be selected out of $6$ red balls in $^{6} C_{3}$ ways.

Thus, by multiplication principle, required number of ways of selecting $2$ black and $3$ red balls

$=^{5} C_{2} \times^{6} C_{3}=\frac{5 !}{2 ! 3 !} \times \frac{6 !}{3 ! 3 !}=\frac{5 \times 4}{2} \times \frac{6 \times 5 \times 4}{3 \times 2 \times 1}=10 \times 20=200$

Similar Questions

किसी चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या चुने जाने वाले सदस्यों से $1$ अधिक है। यदि कोई मतदाता $254$ प्रकार से वोट दे सकता है, तो उम्मीदवारों की संख्या होगी

उन शब्दों जो अक्षरों $a,\;b,\;c,\;d,\;e,\;f$ में से $3$ को एक साथ लेकर इस प्रकार बनाये जाते हैं कि प्रत्येक शब्द कम से कम एक स्वर रखता हो, की संख्या है

समीकरण $\mathrm{x}+\mathrm{y}+\mathrm{z}=21$, जहाँ $\mathrm{x} \geq 1, \mathrm{y} \geq 3, \mathrm{z} \geq 4$ हैं, के पूर्णांकीय हलों की संख्या है___________.

  • [JEE MAIN 2023]

त्रिकों $(\mathrm{x}, \mathrm{y}, \mathrm{z})$, जहाँ $\mathrm{x}, \mathrm{y}, \mathrm{z}$ भिन्न ऋणोत्तर पूर्णांक हैं तथा $\mathrm{x}+\mathrm{y}+\mathrm{z}=15$ को संतुष्ट करते हैं, की संख्या है :

  • [JEE MAIN 2023]

एक व्यक्ति $X$ के $7$ मित्र हैं, जिनमें $4$ महिलाएँ हैं तथा $3$ पुरूष हैं, उसकी पत्नी $Y$ के भी $7$ मित्र हैं, जिनमें  $3$ महिलाएँ तथा $4$ पुरुष हैं। यह माना गया कि $X$ तथा $Y$ का कोई उभयनिष्ठ (common) मित्र नहीं है। तो उन तरीकों की संख्या जिनमें $X$ तथा $Y$ एक साथ $3$ महिलाओं तथा $3$ पुरूषों को पार्टी पर बुलाएं कि $X$ तथा $Y$ प्रत्येक कें तीन-तीन मित्र आयें, है:

  • [JEE MAIN 2017]