- Home
- Standard 11
- Physics
10-1.Thermometry, Thermal Expansion and Calorimetry
medium
एक बीकर $4°C$ पर पूर्णत: जल से भरा हुआ है। जल ऊपर से होकर बहने लगेगा यदि इसे
A
$4°C$ से ऊपर गर्म किया जाये
B
$4°C$ से नीचे ठण्डा किया जाये
C
$(a)$ व $(b)$ दोनों
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution

$4°C$ ताप पर जल का घनत्व अधिकतम होता है इसलिए यदि $4°C$ से नीचे जल को ठंडा करे या $4°C$ के ऊपर गर्म करें दोनों ही स्थितियों में जल का घनत्व घटता है।
दूसरे शब्दों में यह प्रसारित होता है इसलिए यह दोनों ही दषाओं मे ऊपर से फैलेगा।
Standard 11
Physics