चित्रानुसार, एक $200\,g$ द्रव्यमान के ब्लॉक को न्यूनतम क्षैतिज बल $F =\sqrt{ x } N$ लगाकर चिकने नत तल पर स्थिर रखा जाता है। $x$ का मान ज्ञात कीजिये।

208206-q

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $12$

  • B

    $82$

  • C

    $128$

  • D

    $19$

Similar Questions

दो गुटकों $A$ तथा $B$ के द्रव्यमान, क्रमश: $3\, m$ तथा $m$ हैं। ये आपस में एक द्रव्यमानहीन, अवितान्य डोरी से जुड़े हैं। इस पूरे निकाय को, आरेख में दर्शाये गये अनुसार एक द्रव्यमानरहित स्प्रिंग (कमानी) द्वारा लटकाया गया है। डोरी को काट देने के तुरन्त पश्चात् $A$ और $B$ के त्वरण के परिणाम होंगे क्रमश:

  • [NEET 2017]

किसी कोमल क्षैतिज फर्श पर $2\, kg$ संहति का लकड़ी का गुटका रखा है (चित्र)। जब इस गुटके के ऊपर $25\, kg$ संहति का लोहे का बेलन रखा जाता है तो फर्श स्थिर गति से नीचे धँसता है तथा गुटका व बेलन एक साथ $0.1\, m s ^{-2}$ त्वरण से नीचे जाते हैं । गुटके की फर्श पर क्रिया $(a)$ फर्श के धँसने से पूर्व तथा $(b)$ फर्श के धँसने के पश्चात् क्या है ? $g = 10\, m s ^{-2}$ लीजिए । समस्या में क्रिया-प्रतिक्रिया युगलों को पहचानिए ।

तीन ब्लॉकों (गुटकों) के द्रव्यमान क्रमश : $m , 2\, m$ तथा $3\, m$ हैं, ये आरेख (चित्र ) में दर्शाये गये अनुसार डोरियों से जुड़े हैं। $m$ ब्लॉक पर ऊपर की ओर $F$ बल लगाने पर, सभी गुटके एक स्थिर वेग $V$ से, ऊपर की ओर गति करते हैं। $2\, m$ द्रव्यमान के ब्लॉक पर नेट बल........$mg$ कितना है? $( g$ गुरुत्वीय त्वरण है)

  • [AIPMT 2013]

चित्रानुसार, घर्षणहीन टेबिल पर स्थित गुटकों को एक स्थिर बल $F$ से धकेला जा रहा है। गुटकों से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार करें

$A.$   सभी गुटके एक ही त्वरण से गतिमान होंगे

$B.$   प्रत्येक गुटके पर कुल बल समान होगा

कौनसा कथन सही है

किसी ' $l$ ' लम्बाई वाले, $30^{\circ}$ कोण पर झुके, घर्षणरहित आनत पर नीचे फिसलने में गुटके '$A$' को $2\,s$ का समय लगता है, जब निकाय को एकसमान वेग ' $v$ ' से ऊपर जा रहे लिफ्ट में रखा जाता है। यदि आनत कोण का मान बदलकर $45^{\circ}$ हो जाए तो गुटके को आनत पर नीचे फिसलने में लगा समय लगभग होगा $..........$

  • [JEE MAIN 2022]