$5$ किग्रा का एक पिण्ड क्षैतिज घर्षणयुक्त टेबिल पर रखा हुआ है। $19.6$ न्यूटन का बल पिण्ड को समान वेग से खिसकाने के लिये पर्याप्त है। सर्पी घर्षण गुणांक का मान होगा

  • A

    $0.5$

  • B

    $0.2$

  • C

    $0.4$

  • D

    $0.8$

Similar Questions

द्रव्यमान $10\,kg$ का एक ब्लॉक प्रारम्भिक वेग $9.8\,ms ^{-1}$ से सतह पर फिसलना प्रारम्भ करता है। ब्लॉक व सतह के मध्य घर्पण गुणांक $0.5$ है। ब्लॉक द्वारा रूकने से पूर्व तय दूरी $.......\,m$ [$g =9.8\,ms ^{-2}$ लें ]

  • [JEE MAIN 2022]

आरेख में दर्शाए गए गुटके और ट्राली के निकाय का त्वरण परिकलित कीजिए ।($m/s^{2}$ में) ट्राली और पृष्ठ के बीच गतिज घर्षण गुणांक $0.05%$ है । $\left(g=10 \,m / s ^{2}\right.$ , डोरी का द्रव्यमान उपेक्षणीय है तथा अन्य कोई घर्षण कार्यरत नहीं है )

  • [NEET 2020]

एक कार जिसकी संहति $1000 $ किलोग्राम है, $30$ मी/सै की चाल से गति कर रही है। इसे रोकने के लिये ब्रेक लगाए जाते हैं। यदि टायर और सड़क के तल के बीच घर्षण बल $5000$ न्यूटन हो, तो कार को रुकने में लगने वाला समय  ........ सैकण्ड होगा

एक खुरदुरे क्षैतिज तल पर $2 $ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु को $10$ मी/सै का वेग दिया गया है। यदि घर्षण गुणांक $0.2$ तथा $g = 10$ मी/सै$ ^{2} $हो, तो वस्तु ........ $m$ दूरी चल कर रुक जायेगी

एक ब्लाक $B$ को एक क्षातिज तल पर आरम्भिक वेग $V$ से क्षण भर के लिये धकेला गया है। यदि $B$ और तल के बीच सर्पिल घर्षण गुणांक $\mu$ हो तो ब्लाक $B$ कितने समय के उपरांत विराम अवस्था को प्राप्त होगा ?

  • [AIPMT 2007]