किसी पिण्ड को ${60^o}C$ से ${50^o}C$ तक ठंडा होने में $10$ मिनट का समय लगता है। यदि कमरे का ताप ${25^o}C$ हो तो न्यूटन के शीतलन नियम को उचित मानते हुए इस पिण्ड का ताप अगले $10$ मिनट के बाद ......... $^oC$ होगा

  • A

    $38.5$

  • B

    $40$

  • C

    $42.85$

  • D

    $45$

Similar Questions

गर्म पानी प्रथम $10$ मिनिट में $60°$ सेन्टीग्रेड से $50°$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है तथा दूसरे $10$ मिनिट में  ${42^o}C$ सेन्टीग्रेड तक ठंडा होता है। पानी के निकटवर्ती वातावरण का ताप ....... $^oC$ होगा

संलग्न ग्राफ, विकिरण उत्सर्जन के कारण समान पृष्ठीय क्षेत्रफल वाली दो वस्तुओं $x$ तथा $y$ के ताप $(T)$ का समय $(t)$ के साथ परिवर्तन दर्शाता है तो दोनों वस्तुओं की उत्सर्जन क्षमता $(e)$ तथा अवशोषण क्षमता $(a)$ के मध्य सही सम्बन्ध है

  • [IIT 2003]

किसी पात्र में ${100^o}C$ पर गर्म पानी भरा हुआ है। यदि इसका तापक्रम ${80^o}C$ होने में ${T_1}$ समय लगता है तथा ${80^o}C$ से ${60^o}C$ होने में ${T_2}$ समय लगता है, तब

एक गुहा, जिसमें निर्वात हैं, के अन्दर द्रव्यमान $M$ एवं त्रिज्या $R$ के एक काले रंग के ठोस गोले को रखा गया हैं। गुहा की दीवारों का तापमान $T _{0}$ पर अनुरक्षित किया गया हैं। गोले का प्रारम्भिक तापमान $3 T _{0}$ हैं। यदि गोले के पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा प्रति इकाई द्रव्यमान गोले के तापमान $T$ से $\alpha T ^{3}$ के अनुसार परिवर्तित होती हैं, जहाँ $\alpha$ एक स्थिराँक हैं, तब गोले के तापमान को $2 T _{0}$ तक ठंडा होने में समय लगेगा ( $\sigma$ स्टीफन बोल्टजमान स्थिराँक हैं)

  • [JEE MAIN 2014]

$25^{\circ} C$ कक्ष ताप पर कोई पिण्ड $5$ मिनट में $75^{\circ} C$ से $65^{\circ} C$ तक ठंडा होता है। इस पिण्ड का अगले $5$ मिनट के अंत में ताप $......\,{ }^{\circ} C$ होगा।

  • [JEE MAIN 2021]