1. Electric Charges and Fields
hard

आरेख में दर्शाए अनुसार $8 \,\mu C / g$ विशिष्ट आवेश का कोई पिण्ड किसी घर्षणहीन तल पर दीवार से $10\,cm$ की दूरी पर रखा है। दीवार की ओर क्षैतिज दिशा में $100\, V / m$ का एकसमान विधुत क्षेत्र अनुप्रयुक्त किए जाने पर यह पिण्ड दीवार की ओर गति करने लगता है। यदि पिण्ड का दीवार से संघट्ट पूर्णतः प्रत्यास्थ है। जब गति का आवर्तकाल $.......$ सेकण्ड होगा।

A

$1$

B

$5$

C

$7$

D

$8$

(JEE MAIN-2021)

Solution

$F=m a$

$q E=m a$

$a=\frac{q E}{m}$

Now $d=\frac{1}{2} a t^{2}$

$t=\sqrt{\frac{2 d}{a}}$

$t=\sqrt{\frac{2 d}{\left(\frac{q E}{m}\right)}}$

$t=\frac{2 \times 0.1}{\left(\frac{8 \times 10^{-6}}{m 10^{-3}}\right) \times 100}=\frac{1}{2}$

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.