एक कण $10.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ के एक प्रारम्भिक वेग से $x$-दिशा के अनुदिश गति प्रारम्भ करता है तथा $2.0 \mathrm{~ms}^{-2}$ की एक समान दर से त्वरित होता है। वेग को $60.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ तक पहुँचने में कण द्वारा लिया गया समय $.......\,s$है :
दो कारें $A$ तथा $B $ प्रांरभ में एक ही बिन्दु पर विरामावस्था में है। कार $A$ नियत वेग $40$ मीटर/सैकण्ड से जबकि कार $B$ नियत त्वरण $4\,m/{s^2}$ से समान दिशा में चलना प्रांरभ करती है, तो गति आरम्भ के कितने समय पश्चात् कार $B$, कार $A$ को पकड़ लेगी........सैकण्ड