एक डिब्बे में $10$ लाल, $20$ नीली व $30$ हरी गोलियाँ रखी हैं। डिब्बे से $5$ गोलियाँ यादृच्छ्या निकाली जाती हैं। प्रायिकता क्या है कि
कम से कम एक गोली हरी है ?
Total number of marbles $=10+20+30=60$
Number of ways of drawing $5$ marbles from $60$ marbles $=^{60} C_{5}$
Number of ways in which the drawn marbles is not green ${ = ^{(20 + 10)}}{C_5}{ = ^{30}}{C_5}$
$\therefore$ Probability that no marble is green $=\frac{^{30} C_{5}}{^{60} C_{5}}$
$\therefore$ Probability that at least one marble is green $1 - \frac{{^{30}{C_5}}}{{^{60}{C_5}}}$
एक सिक्के को $8$ बार उछालने पर $4$ शीर्ष आने की प्रायिकता है
चार विद्यालयों ${B_1},{B_2},{B_3},{B_4}$ में छात्राओं का प्रतिशत क्रमश: $12, 20, 13, 17$ हैं। किसी भी विद्यालय का यदृच्छया चयन व उसमें से एक विद्याथि का यदृच्छया चयन किया जाता है, पाया जाता है कि वह छात्रा है। विद्यालय ${B_2}$ के चयन होने की प्रायिकता है
एक बॉक्स में $15$ टिकट हैं जिन पर $1, 2, ....... 15$ अंक अंकित हैं। वापिस रखते हुये एक-एक करके $7$ टिकट यादृच्छिक रूप से निकाले जाते हैं। निकाले गये टिकटों पर अधिकतम अंक $9$ अंकित होने की प्रायिकता है
$n$ पत्र है एवं $n$ पते लिखे हुए लिफाफे हैं, तो प्रत्येक पत्र के सही लिफाफे में रखें जाने की प्रायिकता है
माना एक पक्षपाती सिक्के को 5 बाद उछाला जाता है। यदि 4 चित आने की प्रायिकता, 5 चित आने की प्रायिकता के बराबर है, तो अधिकतम दो चित प्राप्त होने की प्रायिकता है