एक पीतल की चकती एक स्टील की प्लेट में बने छिद्र में सही फिट है। चकती को छिद्र में से बाहर निकाला जा सकता है यदि इस निकाय को
पहले गर्म किया जाये फिर ठंडा किया जाये
पहले ठंडा किया जाये एवं फिर गर्म किया जाये
गर्म किया जाये
ठंडा किया जाये
एक द्रव को $80°C$ से गर्म करने पर इससे बाहर निकला द्रव शेष द्रव का $(1/100)$वां भाग है। द्रव का आभासी प्रसार गुणांक है
एक झील की जल सतह का ताप $2°C$ है। झील की तली का ताप ........ $^oC$ होगा
एक लकड़ी का टुकड़ा $0^{\circ} C$ तापमान के जल में तैरता है, जिसका आयतन $V_0$ जल के सतह से ऊपर है। यदि जल के तापमान को $0$ से $10^{\circ} C$ तक बढ़ा दिया जाए, तो निम्न में कौनसा आरेख तापमान के सापेक्ष इस टुकड़े के उस आयतन को जो जल के सतह से ऊपर है, में हुए परिवर्तन को दर्शाता है
एक वायुरुद्ध (air tight) पात्र में किसी गैस को $25°C$ से $90°C$ तक गर्म किया जाता है। गैस का घनत्व
जल $500$ मीटर की ऊँचाई से गिरता है। यदि जल की सम्पूर्ण ऊर्जा जल में ही समाहित रहे तब तली में जल का ताप ............. $^\circ \mathrm{C}$ होगा