$27^{\circ} \,C$ पर $1.8\, cm$ लंबे किसी ताँबे के तार को दो दृढ़ टेकों के बीच अल्प तनाव रखकर थोड़ा कसा गया है। यदि तार को $-39^{\circ}\, C$ ताप तक शीतित करें तो तार में कितना तनाव उत्पन्न हो जाएगा ? तार का व्यास $2.0\, mm$ है। पीतल का रेखीय प्रसार गुणांक $=2.0 \times 10^{-5}\; K ^{-1}$. पीतल का यंग प्रत्यास्थता गुणांक $=0.91 \times 10^{11} \;Pa$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Initial temperature, $T_{1}=27^{\circ} C$

Length of the brass wire at $T_{1}, l=1.8\; m$

Final temperature, $T_{2}=-39^{\circ} C$

Diameter of the wire, $d=2.0 mm =2 \times 10^{-3} m$

Tension developed in the wire $=F$

Coefficient of linear expansion of brass, $\alpha=2.0 \times 10^{-5} K ^{-1}$

Young's modulus of brass, $Y=0.91 \times 10^{11} Pa$ p://wuw tiwariacademy.com/

Young's modulus is given by the relation:

$Y=\frac{\text { Stress }}{\text { Strain }}=\frac{\frac{F}{A}}{\frac{\Delta L}{L}}$

$\Delta L=\frac{F \times L}{A \times Y}$

$F=$ Tension developed in the wire

$A=$ Area of cross-section of the wire.

$\Delta L=$ Change in the length, given by the relation:

$\Delta L=\alpha L\left(T_{2}-T_{1}\right)$

$\alpha L\left(T_{2}-T_{1}\right)=\frac{F L}{\pi\left(\frac{d}{2}\right)^{2} \times Y}$

$F=\alpha\left(T_{2}-T_{1}\right) \pi Y\left(\frac{d}{2}\right)^{2}$

$F=2 \times 10^{-5} \times(-39-27) \times 3.14 \times 0.91 \times 10^{11} \times\left(\frac{2 \times 10^{-3}}{2}\right)^{2}$

$=-3.8 \times 10^{2} N$

(The negative sign indicates that the tension is directed inward.)

Hence, the tension developed in the wire is $3.8 \times 10^{2}\; N$

Similar Questions

एक काँच के फ्लास्क का आयतन $1$ लीटर है इसमें $0°C$ पर पारा भरा हुआ है। इसे $100°C$ तक गर्म करने पर ......... $cc$ पारा बाहर निकल जायेगा (पारे का आयतन प्रसार गुणांक $1.82 \times {10^{ - 4}}°C^{-1}$ एवं काँच का रेखीय प्रसार-गुणांक $0.1 \times {10^{ - 4}}°C^{-1}$)

तप्त करने पर प्रसार

एक वायुरुद्ध (air tight) पात्र में किसी गैस को $25°C$ से $90°C$ तक गर्म किया जाता है। गैस का घनत्व

एक लोलक घड़ी में लोलक की लम्बाई $0.1\, \%$ बढ़ा दी जाए, तो प्रतिदिन समय में त्रुटि $......\,s$ होती है

  • [JEE MAIN 2021]

कोई द्विधात्विक पट्टिका दो धातुओं $A$ तथा $B$ से बनी है। इसे आरेख में दर्शाए अनुसार दढ़तापूर्वक आरोपित किया गया है। धातु $A$ का प्रसार गुणांक धातु $B$ की तुलना में अधिक है। जब इस द्विधात्विक पट्टिका को किसी शीत पात्र में रखा जाता है, तो यह पट्टिका।

  • [JEE MAIN 2021]