एक बस सड़क पर उत्तर दिशा में $50$ किमी/घंटा के समान वेग से चलती है। यह $90^{\circ}$ पर मुड़ती है। तथा मुड़ने के बाद भी चाल समान रहती है। मुड़ने के दौरान वेग में कितनी बढ़ोतरी हुई।

  • [AIPMT 1989]
  • A

    $50$ किमी/घंटा पश्चिम दिशा में

  • B

    शून्य

  • C

    $70.7$ किमी/घंटा दक्षिण-पशिचम दिशा में

  • D

    $70.7$ किमी/घंटा उत्तर-पशिचम दिशा में

Similar Questions

दो बल ${F_1} = 1\,N$ तथा ${F_2} = 2\,N$ क्रमश: $x = 0$ तथा $y = 0$ रेखाओं के अनुदिश कार्यरत हैं तो बलों का परिणामी होगा

दो सदिशों के परिणामी के अधिकतम होने के लिए, उनके मध्य कितना कोण ....... $^o$ होना चाहिए

किसी कण का स्थिति सदिश $\mathop r\limits^ \to = 3{t^2}\hat i + 4{t^2}\hat j + 7\hat k$  द्वारा प्रदर्शित है प्रथम $10$ सैकण्ड में तय की गई दूरी ......... $m$ है

कोई यात्री किसी नए शहर में आया है और वह स्टेशन से किसी सीधी सड़क पर स्थित किसी होटल तक जो $10\, km$ दूर है, जाना चाहता है। कोई बेईमान टैक्सी चालक $23\, km$ के चक्करदार रास्ते से उसे ले जाता है और $28$ मिनट में होटल में पहुँचता है।

$(a)$ टैक्सी की औसत चाल, और

$(b)$ औसत वेग का परिमाण क्या होगा ? क्या वे बराबर हैं ?

किसी बिन्दु पर कार्य करने वाले दो बलों का योग $16 \,N$ है। यदि परिणामी बल का मान $8 \,N $ तथा इसकी दिशा न्यूनतम बल के लम्बवत् है तो बलों के मान होंगे