कोई यात्री किसी नए शहर में आया है और वह स्टेशन से किसी सीधी सड़क पर स्थित किसी होटल तक जो $10\, km$ दूर है, जाना चाहता है। कोई बेईमान टैक्सी चालक $23\, km$ के चक्करदार रास्ते से उसे ले जाता है और $28$ मिनट में होटल में पहुँचता है।

$(a)$ टैक्सी की औसत चाल, और

$(b)$ औसत वेग का परिमाण क्या होगा ? क्या वे बराबर हैं ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Total distance travelled $=23 \,km$

Total time taken $=28\, min =\frac{28}{60} \,h$

$\therefore$ Average speed of the taxi $=\frac{\text { Total distance travelled }}{\text { Total time taken }}=\frac{23}{\left(\frac{28}{60}\right)}=49.29 \,km / h$

$(b)$ Distance between the hotel and the station $=10\, km =$ Displacement of the car

$\therefore$ Average velocity $=\frac{10}{\frac{28}{60}}=21.43\, km / h$

Therefore, the two physical quantities (average speed and average velocity) are not equal.

Similar Questions

दो एक समान बल (प्रत्येक $P$) किसी बिन्दु पर परस्पर $120^°$ के कोण पर लगाये जाते हैं। उनके परिणामी बल का परिमाण है

दो बलों का सदिश योग उनके सदिश अंतर के लम्बवत् है। इस स्थिति में बल

  • [AIIMS 2012]

माना $\mathop C\limits^ \to = \mathop A\limits^ \to + \mathop B\limits^ \to $ तब

क्या दो सदिशों का परिणामी शून्य हो सकता है

  • [IIT 2000]

यदि $| A + B |=| A |+| B |$ तब $\mathop A\limits^ \to $व $\mathop B\limits^ \to $ के बीच कोण है