2. Electric Potential and Capacitance
easy

एक संधारित्र के भीतर $K = 3$ का परावैद्युत पदार्थ भरने पर आवेश ${Q_0}$, वोल्टता ${V_0}$ और विद्युत क्षेत्र ${E_0}$ है। यदि परावैद्युत पदार्थ को एक अन्य पदार्थ से प्रतिस्थापित करें जिसका $K = 9$ है तो आवेश, वोल्टता और क्षेत्र का मान होगा क्रमश:

A

$3{Q_0},\;3{V_0},\;3{E_0}$

B

${Q_0},\;3{V_0},\;3{E_0}$

C

${Q_0},\;\frac{{{V_0}}}{3},\;3{E_0}$

D

${Q_0},\;\frac{{{V_0}}}{3},\;\frac{{{E_0}}}{3}$

Solution

बैटरी की अनुपस्थिति में, आवेश समान रहता है जबकि विभवान्तर और विद्युत क्षेत्र घट जाते हैं। 

अर्थात् $Q' = {Q_0},V' = \frac{{{V_0} \times 3}}{9} = \frac{{{V_0}}}{3}$एवं $E' = \frac{{{E_0} \times 3}}{9} = \frac{{{E_0}}}{3}$

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.