कोई कार एक सरल रेखा (मान लीजिए चित्र में रेखा $OP)$ के अनुदिश गतिमान है । कार $О$ से चलकर $18\, s$ में $P$ तक पहुंचती है, फिर $6.0\, s$ में स्थिति $Q$ पर वापस आ जाती है । जब वह $O$ से $P$ तक जा कर पुन: $Q$ पर वापस आ जाती है ।, तब कार के औसत वेग एवं औसत चाल की गणना कीजिए, 

884-1

  • A

    $20\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}\;,\;20\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}$

  • B

    $10\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}\;,\;20\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}$

  • C

    $20\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}\;,\;10\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}$

  • D

    $30\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}\;,\;10\; \mathrm{m} \mathrm{s}^{-1}$

Similar Questions

एक कार $100$ मी. त्रिज्या के वृत्तीय मार्ग पर नियत चाल से गति करती है। एक चक्कर पूर्ण करने में यदि $62.8$ सेकण्ड का समय लगता हो तब प्रत्येक चक्कर में औसत वेग तथा औसत चाल क्रमशः होंगे।

  • [AIPMT 2006]

कोई व्यक्ति अपने घर से सीधी सड़क पर $5\, km h ^{-1}$ की चाल से $2.5\, km$ दूर बाजार तक पैदल चलता है । परंतु बाजार बंद देखकर वह उसी क्षण वापस मुड़ जाता है तथा $7.5\, km h ^{-1}$ की चाल से घर लौट आता है ।

व्यक्ति का का माध्य चाल क्या है?

प्रदर्शित चित्र में एक वस्तु रेखाखण्ड $\mathrm{AB}, \mathrm{BC}$ तथा $\mathrm{CD}$ पर क्रमशः $v_1, v_2$ व $v_3$ चाल से गति करती है, जहाँ $\mathrm{AB}=\mathrm{BC}$ और $\mathrm{AD}=3 \mathrm{AB}$ है, तब वस्तु की औसत चाल होगी:

  • [JEE MAIN 2023]

एक कण प्रारम्भ में $20$ सैकण्ड तक $3 \,m/s$ के वेग से, अगले $20 $ सैकण्ड तक $4\, m/s$ के वेग से तथा अंतिम $20 $ सैकण्ड तक $5$ मी/से के वेग से गति करता है। कण का औसत वेग होगा........मी/सै

यदि वस्तु एक तिहाई दूरी चाल $v_1$ से, अगली एक तिहाई दूरी चाल $v_2$ से तथा अंतिम एक तिहाई दूरी चाल $v_3$ से तय करती है तो औसत चाल होगी