एकसमान त्वरण से गतिमान वस्तु की चाल $u$ है। $S$ दूरी तय करने पर यह चाल दोगुनी हो जाती है। यदि यह अतिरिक्त दूरी $S$ तय करे तो इसकी चाल हो जायेगी
एक वस्तु विरामावस्था से त्वरित होकर $10$ सैकण्ड में $27.5$ मी/सै का वेग प्राप्त करती है, तो अगले $10$ सैकण्ड में वस्तु द्वारा तय की गई दूरी .......$m$ है
$10 $ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु $10$ मी/सै के नियत वेग से गतिमान है। उस पर $4 $ सैकण्ड के लिये नियत बल लगाने पर वह $2$ मी/सै के वेग से विपरीत दिशा में गति करती है। उसमें उत्पन त्वरण है..........$m/{\sec ^2}$
$20 \mathrm{~ms}^{-1}$ की चाल से गतिमान रेलगाड़ी इंजन का ड्राइवर रेलगाड़ी को स्टेशन पर रोकने के लिए स्टेशन से $500$ मीटर दूर पहले ही ब्रेक लगाता है। यदि ब्रेक इस दूरी के आधे पर लगाये जाये तो रेलगाड़ी स्टेशन को $\sqrt{\mathrm{x}} \mathrm{ms}^{-1}$ चाल से पार करेगी। $x$ का मान ___________ है। (ब्रेक द्वारा आरोपित मंदन समान मानें)