- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
easy
एक आवेश $( - \,q)$ तथा अन्य आवेश $( + \,Q)$ क्रमश: दो बिन्दुओं $A$ व $B$ पर रखे हैं। आवेश $( + \,Q)$ को $B$ पर स्थिर रखते हुये, $A$ के आवेश $( - \,q)$ को बिन्दु $C$ तक इस प्रकार चलाते हैं कि $l$ भुजा का समबाहु त्रिभुज $ABC$ बन जाये। आवेश $( - \,q)$ को चलाने में किया गया कुल कार्य है
A
$\frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}\frac{{Qq}}{l}$
B
$\frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}\frac{{Qq}}{{{l^2}}}$
C
$\frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}Qql$
D
शून्य
Solution

चित्रानुसार $A$ और $C$ के विभव समान हैं अत: $-q$ आवेश को $A$ से $C$ तक चलाने में कार्य शून्य होगा
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium