2. Electric Potential and Capacitance
medium

किसी आवेशित कण $q$ को एक दूसरे आवेशित कण $Q$ जो कि स्थिर है, की ओर वेग $v$ से छोड़ा जाता है। यह $Q$ की न्यूनतम दूरी $r$ तक उपगमन करके वापस लौट आता है। यदि $q$ को वेग $2v$ से छोड़ते, तो इसके उपगमन की न्यूनतम दूरी होती

A

$r$

B

$2r$

C

${{r}/{2}}$

D

${{r}/{4}}$

(AIEEE-2004)

Solution

आवेश $q$ जब आवेश $Q$ से $r$ दूरी पर होगा यह क्षण भर के लिये रुकेगा और इसकी सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में बदल जायेगी अर्थात  $\frac{1}{2}m{v^2} = \frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}.\frac{{qQ}}{r}$

अत: निकटतम पहुंच की दूरी

$r = \frac{{qQ}}{{4\pi {\varepsilon _0}}}.\frac{2}{{m{v^2}}}$ ==> $r \propto \frac{1}{{{v^2}}}$

अत: यदि $v$ दोगुना हो तो $r$ एक चौथाई हो जायेगी

Standard 12
Physics

Similar Questions

$m$ द्रव्यमान के एक बिन्दु आवेश $q$ को $\ell$ लम्बाई की एक डोरी द्वारा ऊर्ध्वाधर रूप से लटकाया जाता है। अब द्विध्रुव आघूर्ण $\overrightarrow{ p }$ के एक बिन्दु द्विध्रुव को अनन्त से $q$ की ओर इस प्रकार लाया जाता है कि आवेश दूर गति करता है। द्विध्रुव की दिशा, कोणों तथा दूरियों सहित निकाय की अन्तिम साम्य स्थिति नीचे चित्र में दर्शायी गई है। यदि द्विध्रुव को इस स्थिति तक लाने में किया गया कार्य $N \times( mgh )$ है, जहाँ $g$ गुरूत्वीय त्वरण है, जब $N$ का मान. . . . . . . है। (ध्यान दीजिये की बिन्दु द्रव्यमान को साम्यावस्था में बनाए रखते हुए तीन समतलीय बलों के लिए, $\frac{ F }{\sin \theta}$ सभी बलों के लिए समान है, जहाँ $F$ कोई एक बल है तथा $\theta$ अन्य दो बलों के मध्य कोण है।)

normal
(IIT-2020)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.