- Home
- Standard 12
- Physics
2. Electric Potential and Capacitance
medium
किसी आवेशित कण $q$ को एक दूसरे आवेशित कण $Q$ जो कि स्थिर है, की ओर वेग $v$ से छोड़ा जाता है। यह $Q$ की न्यूनतम दूरी $r$ तक उपगमन करके वापस लौट आता है। यदि $q$ को वेग $2v$ से छोड़ते, तो इसके उपगमन की न्यूनतम दूरी होती

A
$r$
B
$2r$
C
${{r}/{2}}$
D
${{r}/{4}}$
(AIEEE-2004)
Solution
आवेश $q$ जब आवेश $Q$ से $r$ दूरी पर होगा यह क्षण भर के लिये रुकेगा और इसकी सम्पूर्ण गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में बदल जायेगी अर्थात $\frac{1}{2}m{v^2} = \frac{1}{{4\pi {\varepsilon _0}}}.\frac{{qQ}}{r}$
अत: निकटतम पहुंच की दूरी
$r = \frac{{qQ}}{{4\pi {\varepsilon _0}}}.\frac{2}{{m{v^2}}}$ ==> $r \propto \frac{1}{{{v^2}}}$
अत: यदि $v$ दोगुना हो तो $r$ एक चौथाई हो जायेगी
Standard 12
Physics
Similar Questions
hard